Farrukhabad Prisoners pelted stones : उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में रविवार की सुबह बंदियों के बवाल करने से डिप्‍टी जेलर और तीस पुलिसकर्मियों के अलावा आधा दर्जन बंदियों के घायल होने का मामला सामने आया है. जेल सूत्रों के अनुसार जिला जेल के एक डेंगू संक्रमित बंदी की सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने के दौरान मौत हो जाने की खबर मिलने से बंदियों ने बवाल शुरू कर दिया.
 
रविवार सुबह जिला जेल को बंदियों ने अंदर अपने कब्जे में कर लिया और बंदी रक्षकों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया लेकिन बंदी जेल के भीतर हंगामा करते रहे थे. जानकारों के अनुसार बंदियों ने जेल के अंदर आगजनी भी की. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल (Fire team) को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है.


जेल में पथराव के दौरान करीब 30 पुलिसकर्मी घायल


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (Ashok Kumar meena) ने बताया कि जेल में पथराव के दौरान करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं लेकिन फिलहाल जेल की स्थिति काबू में है और सब कुछ नियंत्रण में है. पुलिस अधीक्षक ने डिप्‍टी जेलर पर भी हमले की पुष्टि की है. इस सिलसिले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कोई ब्यौरा देने से इन्कार कर दिया और कहा कि घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद को बड़ी राहत, टेरर फाइनेंसिंग मामले में JuD के 6 नेता बरी


Drone Attack: इराकी प्रधानमंत्री की हत्या की कोशिश नाकाम, ड्रोन हमले में सुरक्षित बचे अल-कदीमी