नई दिल्ली: फर्रुखाबाद में एक महीने में 49 बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हंगामा मचा है. सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिले के सीएमओ, डीएम और सीएमएस को हटा दिया.


अब इस मामले में एबीपी न्यूज़ के पास बड़ी जानकारी है. सीएमएस डॉ. बी बी पुष्कर ने दावा किया है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई ही नहीं. सीएमएस के मुताबिक 49 बच्चों में 19 बच्चों की मौत गर्भ में ही हो गयी जबकि 18 बच्चों की मौत फेफड़ों में ऑक्सीजन की कमी के कराण हुई. एबीपी न्यूज़ के पास अस्पताल की आंतरिक रिपोर्ट भी है, इसमें भी इसी बात का जिक्र है. सीएमएस ने ऑक्सीजन की कमी को पूरी तरह नकार दिया.


क्या कहा सीएमएस डॉ. बीबी पुष्कर ने ?
डॉ. बीबी पुष्कर ने बताया, ''49 बच्चों की मौत का आंकड़ा चल रहा है वो पूरी तरह गलत है. इनमें 19 बच्चे स्टिल बर्थ यानि ऐसे थे जिनकी मौत मां के गर्भ में ही हो गयी थी. 18 बच्चों की मौत फेफड़ों में ऑक्सीजन की कमी से हुई है. प्रसाशन के लोगों ने समझा कि ये मौतें बाहर से ऑक्सीजन की सप्लाई कम होने की वजह से हुई हैं.''


क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में पिछले एक महीने में 49 बच्चों की मौत हो गई. डीएम के आदेश पर हुई जांच रिपोर्ट में ऑक्सीजन की कमी से भी बच्चों के मरने की बात सामने आई. इसी रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार ने डीएम, सीएमओ और सीएमएस को हटा दिया. सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया.


गोरखपुर में 25 घंटे में हुई थी 36 बच्चों की मौत
10 अगस्त को यूपी के गोरखपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां 10 से 12 अगस्त के बीच ऑक्सीजन की कमी से 36 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद योगी सरकार पर कई सवाल खड़े हुए थे. हालांकि इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.