जयललिता की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर अनशन करेगा पनीरसेल्वम खेमा
चेन्नई: अन्नाद्रमुक के विद्रोही नेता ओ पनीरसेल्वम के धड़े ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर आठ मार्च को पूरे तमिलनाडु के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का अनशन किया जाएगा.
पार्टी के कार्यकारी प्रमुख ई मधुसूदन ने एक वक्तव्य जारी कर यह घोषणा की. इसमें उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार ने जिस तरह चुप्पी साध रखी है उससे प्रदेश की जनता और अम्मा के सच्चे वफादार चिंतित हैं. पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान कहा था कि जयललिता की मौत की स्वतंत्र न्यायाधीश से जांच करवाई जाएगी.
यह समझ से परे है कि वर्तमान सरकार इससे क्यों बच रही है.’’ इसमें आगे कहा गया है कि वर्तमान सरकार से इस प्रक्रिया की गति को बढ़ाने की मांग करते हुए आठ मार्च के दिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सभी मुख्यालयों में अनशन होगा.