नई दिल्लीः आप यदि 15 फरवरी से देश में नेशनल हाईवे पर किसी भी टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं, तो टोल पमेंट करने के लिए FASTag की जरूरत होगी. सरकार 15 फरवरी से इसे अनिवार्य रूप से लागू कर रही है. देशभर में नेशनल हाईवे पर 720 से ज्यादा टोल प्लाजा पर FASTag से पमेंट करना होगा. 15 फरवरी के बाद आप किसी भी कीमत पर कैश पेमेंट नहीं कर पाएंगे.


FASTag क्या है?
FASTag, इलेक्ट्रॉनिक पमेंट सिस्टम का काम करता है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया गया है. FASTag एक स्टिकर होता है जो आपकी गाड़ी के आगे के शीशे के अंदर की तरफ लगता है. इसमें लगे बारकोड में व्हीकल की डिटेल होती हैं और नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से गुजरने के दौरान रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैक्नोलॉजी के जरिए टोल का ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाता है.


क्या हैं FASTag के फायदे ?
FASTag के कई फायदे हैं. इससे पमेंट की प्रक्रिया जल्दी पूरी होती है और आपको रुकने की जरूरत नहीं होती. इससे टोल प्लाजा पर गाडियों की लाइन लगने से छुटकारा मिलता है और टोल पमेंट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है. इसके साथ सिस्टम में पारदर्शिता आती है और टोल राशि को लेकर विवाद भी नहीं होते हैं. लाइन नहीं लगने से फ्यूल की बर्बादी रुकती है और प्रदूषण भी कम होता है.


FASTag कहां से खरीदें और इसकी कीमत क्या है?
FASTag खरीदने आपके पास यहां कई विकल्प हैं. देश के कई टोल प्लाजा पर इसे खरीद सकते हैं. अमेजन,पेटीएम आदि से भी इसे खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही कई बैंको के जरिए भी इसकी बिक्री की जा रही है.


FASTag की राशि दो चीजों पर निर्भर करती है. एक आप किस वाहन के लिए इसे खरीद रहे हैं जैसे. कार, जीप, वैन, बस या ट्रक आदि. दूसरा जहां से खरीद रहे हैं उसने कितनी राशि निर्धारित की है. एनएचएआई ने इसकी कीमत 200 रुपये तय की है. इसके साथ ही इस पर बैंक कुछ ऑफर भी देते हैं.


FASTag कैसे रिचार्ज करें?
इसके लिए दो विकल्प हैं. पहले विकल्प के तौर पर जिस बैंक ने इसे जारी किया उसके FASTag वॉलेट इस्तेमाल करके इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिएइसे रिचार्ज किया जा सकता है. दूसरा, आपके पास मौजूद पेटीएम और फोन पे जैसे मोबाइल वॉलेट से किसी भी बैंक के FASTag को रिचार्ज किया जा सकता है.


FASTag की वैलिडिटी कितनी है?
FASTag जारी होने की तारीख से 5 साल की अवधि के लिए वैलिड है. FASTag एकाउंट में किए गए रिचार्ज की वैलिडिटी की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है और यह FASTag की वैलिडिटी पूरी होने तक वैलिड रहता है.


यह भी पढ़ें


उत्तराखंड त्रासदी: तपोवन की सुरंग में जिंदगी की आखिरी आस, 35 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी


PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की बात, दोनों देश शांति-सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर प्रतिबद्ध