देश में किसानों का आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. जहां एक तरफ किसान अपने हक के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस आंदोलन से जुड़ा एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. इस आंदोलन में कुछ आंदोलनकारियों ने पश्चिम बंगाल से आई युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया. दरअसल ये युवती कुछ आंदोलनकारियों के साथ पश्चिम बंगाल से दिल्ली आई थी और फिर टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल हुई थी जिसके बाद इसके साथ रेप किया गया था. वहीं 30 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते युवती की मौत हो गई. युवती की मौत के बाद उसके पिता ने बेटी के साथ रेप किए जाने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके चलते पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी हरियाणा की झज्जर पुलिस ने दी है.



युवती के पिता ने लगाया रेप का आरोप


जानकारी के मुताबिक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि कैसे कुछ आंदोलनकारी उसे टिकरी बॉर्डर पर बंगाल से लाए और फिर उसके साथ रेप किया. साथ ही ये भी बताया कि मरने से 4 दिन पहले कोविड से संक्रमित होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत के आधार पर संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने युवती के साथ रेप किया था वो टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पूरे समय शामिल रहे हैं. लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की तो आंदोलनकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस के मुताबिक युवती को बंगाल से टिकरी लाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.


इसे भी पढ़ें


India Corona Cases Update: पिछले 24 घंटे में तीन लाख 66 हजार नए मामले, 3754 लोगों की मौत


दिल्ली सरकार ने जारी किया पहला वैक्सीन बुलेटिन, 18-45 साल की आयु के लोगों के लिए वैक्सीन की कुल 2.74 लाख डोज बाकी