दिल्ली: बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की पिता ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस इलाके में एक पिता ने अपनी बेटी को परेशान करने और उसके साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की झगड़े के बाद हत्या कर दी.
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, इस इलाके में एक पिता ने अपनी बेटी को परेशान करने और उसके साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की झगड़े के बाद हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मृतक की लाश को ठिकाने लगाने के लिए रिक्शे से ले जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है.
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया, "शनिवार तड़के पेट्रोलिंग पर निकले एक पुलिसकर्मी की नजर एक रिक्शे पर पड़ी. रिक्शे पर एक शव रखा हुआ था. पुलिसकर्मी ने रिक्शा रोककर शव बरामद कर पीसीआर कॉल कर बताया कि हत्या करने के बाद एक शख्स शव को रिक्शे पर ले कर जा रहा जा रहा था, जिसे मैंने पकड़ लिया है. इस कॉल के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर मौके पर पहुंची."
पुलिस को पूछताछ में मिली ये बड़ी जानकारी
पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि मृतक आरोपी की बेटी को पिछले तीन साल से भी अधिक समय से परेशान कर रहा था. 22 जुलाई की रात को वह नशा कर के उसके घर आ पहुंचा और वहां हंगामा करने लगा. इसी मामले को लेकर उनमें कहासुनी हुई. बाद में आरोपी ने उस युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 25 साल के संतोष कुमार झा के तौर पर हुई है. वो महिपालपुर में ही रहता था और कुरियर कंपनी में ड्राइवर था. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, रिक्शेवाले से भी वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें