(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Father's day 2020: इस साल किस दिन है फादर्स डे, जानें क्या है इस दिन का इतिहास
भारत सहित कई देशों में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी.
भारत सहित कई देशों में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल 21 जून को Father’s Day 2020 मनाया जाएगा. विश्व के कई देशों में अलग-अलग तारीख व दिन पर इसे मनाया जाता है.
जिस तरह मां के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है, ठीक उसी तरह पिता के प्रति प्रेम व आदर को प्रकट करने के लिए फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. कई लोग इस दिन अपने पिता के साथ केक काटतें हैं तो कई लोग इस दिन अपने पिता को कोई खास उपहार देकर इस दिन को यादगार बनाते हैं.
बेहद खास होता है पिता का महत्व
हमारे जीवन में पिता का महत्व बेहद खास होता है. मां तो हमेशा अपने प्यार को दर्शा देती है, लेकिन ऊपर से सख्त रहने वाले पिता बहुत कम ही मौकों पर अपना प्यार दिखाते हैं. हम सब के लिए पिता नारियल की तरह होते हैं, जो ऊपर से सख्त और अंदर से काफी नर्म होते हैं. पिता हमारे भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपने सपनों और ख्वाहिशों को भी भूल जाते हैं. पिता के त्याग और बलिदान को देखते हुए पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है.
फादर्स डे का इतिहास
फादर्स डे की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी. पहली बार फादर्स डे 19 जून, 1909 को मनाया गया था. माना जाता है कि वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1916 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस कास दिन को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. वहीं 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया. हालांकि, इसे जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने लिया था. 1972 में पहली बार यह दिन नियमित अवकाश के रूप में घोषित किया गया.
पिता अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में लगा देते हैं. ऐसे में आज के आधुनिक युग में यदि आप अपने पिता से दूर हैं तो व्हाट्सअप मैसेज या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से आप उन्हें इस दिन पर आभार प्रकट कर सकते हैं.
इन कोट्स के ज़रिए अपने पिता को आप कर सकते हैं विश-
1- पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है, जिंदगी में पिता का होना ज़रूरी है, पिता के साथ से हर राह आसान होती है.
2- है समाज का नियम भी ऐसा कि पिता सदा गम्भीर रहे, मन में भाव छुपे हो लाखों, लेकिन आंखो से न नीर बहे. करे बात भी रूखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल मे प्यार है मां जैसा ही, लेकिन अलग तस्वीर रहे.
3- मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन 'पापा' के प्यार में असर बहुत है.
4- धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है, हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
5- पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है, इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: मध्य प्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थाएं