नई दिल्ली: हर वक्त लोगों से भरा रहने वाला नई दिल्ली स्टेशन अब सूना सूना से नजर आता है. कोरोना वायरस की वजह से लोग अब बिना इमरजेंसी यात्रा करने से बच रहे हैं.  मुसाफिरों के कम आने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनका जीवनयापन इन यात्रियों से जुड़ा हुआ है. लोग डर के मारे किसी से भी बात करने से बच रहे हैं.


हालत ऐसी है कि स्टेशन पर जगह जगह कुली निराश खड़े हैं. घण्टों इन्तजार के बाद ही कोई मिल रहा है जो इनसे समान उठवाना चाहता है. इन लोगों का कहना है, "पहले से अब बेहद कम यात्री आ रहे हैं. लोगों के ना आने से बेहद दिक्कत हो रही है. समझ नहीं आ रहा घर कैसे चलाएं." इतना ही नहीं इन्होंने बताया कि," लोग इस तरह हमसे बच रहे हैं जैसे हम इनको बीमारी दे देंगे. लोग डर रहे हैं बात करने में भी. हमारी रोजी रोटी चौपट हो गई है."


सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी होने के बाद भी इन कुलियों में किसी ने भी मास्क नहीं लगाया. इसपर हमने सवाल किया तो जवाब मिला, " मास्क लगाकर ग्राहक से कैसे बात करेंगे! मास्क लगाकर बात ही नहीं हो पाएगी. लोग मास्क में देखकर भी भाग रहे हैं. उन्हें लग रहा हम बीमार हैं या बीमार कर देंगे. इसलिए हम मास्क नहीं लगा रहे. भीड़भाड़ में मुंह पर रुमाल लगा लेते हैं."


रेलवे स्टेशन पर बेहद कम संख्या में लोग मिले. हमने कुछ लोगों से बात की. इन लोगों ने कहा, "बेहद इमरजेंसी थी तभी बाहर आये हैं. लोगों से बच रहे हैं. मास्क भी लगा रहे हैं मगर डर लग रहा है."