जम्मू: पूरे देश की तरह ही जम्मू में भी लगतार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने निजी लैब में कोरोना जांच के लिए फीस तय कर दी है. कोरोना टेस्ट के लिए सरकारी लैब में 2220 रुपये लगते हैं, वहीँ जम्मू कश्मीर में निजी लैब में टेस्ट के लिए 2400 रुपये चुकाने होंगे.


जम्मू कश्मीर के उप-राज्यलपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के निर्देशों पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर जम्मू कश्मीर में निजी लैब में कोरोना टेस्ट के लिए 2400 रुपये तय किये हैं. इससे पहले मरीज़ों को एक टेस्ट के लिए करीब 4500 रुपये चुकाने पड़ते थे.


जम्मू कश्मीर में निजी लैब्स की इस लूट की शिकायत जब प्रदेश के एलजी तक पहुंची तो यह आदेश जारी किया गया. इस फीस में जीएसटी और अन्य टैक्सेज के अलावा सैंपल को जमा करवाने और पैकिंग पर आने वाला खर्चा भी शामिल है.


अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल की तरफ से एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि महामारी अधिनियम 1897 की धारा दो के तहत निर्देश दिया जाता है कि जम्मू कश्मीर में कोई भी निजी लैब कोविड-19 के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 2400 रुपये से ज्यादा पैसे नहीं ले सकते.


Explained: भारत में कोरोना के छह महीने पूरे, क्या खोया-क्या पाया?


देश में कोरोना के 6 महीने पूरे, बढ़ता जा रहा है दर्द, 24 घंटे में 52 हजार से ज्यादा मामले सामने आए