देश और दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. देश में हर रोज कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हो रही है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस की जांच के लिए नई टेस्टिंग किट 'फेलूदा' लॉन्च हो चुकी है.
दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है. इस बीच कोरोना वायरस के मरीजों की तेजी से जांच के लिए अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर टाटा ग्रुप ने स्वदेशी फेलूदा टेस्ट किट को लॉन्च किया है. इस टेस्ट किट की खासियत है कि इसके जरिए किए गए टेस्ट के नतीजे एक घंटे के भीतर ही मिल जाएंगे. टेस्ट करवाने के बाद उसके रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
जानकारी के मुताबिक इस टेस्ट किट की शुरुआत दिल्ली से की गई है और फिलहाल आठ मेट्रो शहरों में यह किट उपलब्ध होगी. दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद में इस टेस्टिंग किट के सहारे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जाएगी.
अपोलो समूह के पास देश में 100 क्लीनिक और 75 लैब हैं, जहां इस टेस्टिंग किट के जरिए कोरोना वायरस की जांच होगी. किट को व्यावसायिक रूप से टाटाएमडी चेक के रूप में ब्रांडेड किया गया है. बताया जा रहा है कि यह टेस्टिंग किट आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट से सस्ती होगी.
किस तकनीक पर है आधारित?
बता दें कि यह टेस्टिंग किट जीन-एडिटिंग टेक्नोलॉजी CRISPR पर आधारित है. यह तकनीक कोरोना वायरस SARS-CoV2 के जेनेटिक मैटिरियल को पहचानने में मदद करती है. साथ ही कहा जा रहा है कि इस टेस्ट के जरिए आरटी-पीसीआर जितना ही पुख्ता नतीजा आता है.