ट्विटर अकाउंट को वेरिफ़ाई करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक प्रसिद्ध महिला वकील (आभा सिंह) ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुंबई के वरली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि कॉलर ने दावा किया था कि वो ट्विटर अकाउंट वेरिफ़ाई करवाएगा जिससे उसके फॉलोअर बढ़ेंगे.


29 मार्च को आरोपी ने वकील महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत कर उन्हें ट्विटर वेरिफ़ाई कराने और उनके फ़ॉलोअर बढ़ाने का दावा किया. आरोपी ने महिला वकील से उनके ट्विटर की जानकारी लेकर उसे हैक भी कर लिया 
आरोपी ने अकाउंट हैक करने के बाद वकील की फ़ोटो उनके ट्विटर अकाउंट के DP से हटाकर वहां एक मुस्लिम व्यक्ति का फोटो लगा दिया और अकाउंट का कंट्रोल वापस देने के लिए 500 डोलर की मांग की.


आरोपी की जांच में जुटी पुलिस


इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि आभा सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि, 'मैंने इसकी शिकायत वरली पुलिस को की और फिर ट्विटर को लिखा जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट का कंट्रोल उन्हें वापस मिल गया है. बहरहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुटी है.


यह भी पढ़ें.


क्या BJP के खिलाफ विरोधी मोर्चे की अगुवाई करेंगे NCP चीफ शरद पवार? दिया ये बड़ा बयान


रिपोर्ट से खुलासा- हिरण के सींगों से निकले खून से नहाते हैं पुतिन, कैंसर के डॉक्टर के साथ करते हैं यात्रा