योग दिवस के मौके पर रामदेव के गांव में सिर्फ 40 लोगों ने किया योगा
महेंद्रगढ: योग गुरू बाबा रामदेव भले ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अहमदाबाद में योग करते हुए रिकार्ड 54 हजार लोगों का नेतृत्व किया हो, लेकिन हरियाणा में उनके पैतृक गांव सैदालीपुर में योग करने वाले केवल 40 लोग थे.
सैदालीपुर के प्रधान देशपाल ने कहा, गांव के बाहरी इलाके में स्थित संत आश्रम में करीब 30 से 40 लोगों ने योग किया. उन्होंने कहा कि योग करने वालों में एक भी महिला शामिल नहीं थी.
उन्होंने बताया, लोगों ने योग में डिग्री हासिल कर चुके 60 वर्षीय अमर सिंह के दिशानिर्देश में करीब 90 मिनट तक योगा किया. गांव में करीब दो हजार लोगों की आबादी है.
सरपंच ने कहा कि गांव के लोग अपने घरों में नियमित रूप से योग करते हैं. रामदेव ने गांव में योग को बढावा देने का प्रयास किया लेकिन गांव की आंतरिक राजनीति के कारण उनकी पहल आगे नहीं बढ पाई. उन्होंने दावा किया, कई गांव वाले रामदेव का समर्थन नहीं करते क्योंकि वे उनकी सफलता से जलते हैं.