FIFA 2022: केरल में फुटबॉल-शराब का खूब बना कॉकटेल, फाइनल वाले दिन लोगों ने गटकी 56 करोड़ की शराब
Keralites FIFA Fans: फीफा विश्वकप के फाइनल वाले दिन केरल में शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए.

Keralites bought Rupees 56 Cr. Liquor: फीफा वर्ल्डकप 2022 की विजेता टीम अर्जेंटीना अपने घर लौट चुकी है. फुटबॉल के इस महाकुंभ का क्रेज पूरी दुनिया के सिर पर चढ़कर बोला. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा. केरल में विजेता टीम के कितने फैंस हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि फाइनल वाले दिन केरल में रिकॉर्ड शराब बिक्री हुई.
केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल में प्रतिदिन करीब 35 करोड़ की शराब की बिक्री होती है, लेकिन रविवार (18 दिसंबर) को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल के दिन लोग 56 करोड़ की शराब पी गए. इन 56 करोड़ में से 49.40 करोड़ की बिक्री राज्य में शराब और बीयर के एकमात्र थोक विक्रेता केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन ने की.
फाइनल वाले दिन रिकॉर्डतोड़ शराब बिकी
रिपोर्ट के अनुसार, केएसबीसी और मार्केटफेड के खुदरा दुकानों के जरिए से शराब की गई बिक्री 6 करोड़ के करीब रही. रिपोर्ट में कहा गया कि राज्य के कई पब-बारों ने शनिवार (17 दिसंबर) को 6 करोड़ रुपये से अधिक की शराब का स्टॉक लिया था, और जब इसे जोड़ा गया, तो यह आंकड़ा 56 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इतना ही नहीं राज्य में ओणम और क्रिसमस पर भी शराब की बिक्री 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाती है.
अर्जेंटीना में विजेता टीम का भव्य स्वागत
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था लिहाजा, पूरा देश जश्न मना रहा है. फीफा की विजेता टीम अपने घर लौट चुकी है. स्वदेश लौटने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया. अर्जेंटीना की टीम ब्यूनोस आयर्स एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां से टीम को ओपन बस में अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन तक लाया गया. इस दौरान भी लाखों की तादाद में फैंस रात को 4 बजे तक अपनी टीम की एक झलक पाने के लिए जमा रहे.
मेसी को हेलीकॉप्टर से ले जाया गया
मंगलवार (20 दिसंबर) दोपहर को जब विक्ट्री परेड शुरू हुई तो तकरीबन 40 लाख फैंस सड़कों पर उतर आए थे. ओपन बस में वर्ल्ड कप ट्रॉफी ले जाते प्लेयर्स को देखने के लिए फैंस इस कदर उतावले थे कि सारी सड़कों पर जाम लग गया. नतीजा यह हुआ कि विक्ट्री परेड को रोकना पड़ा और लियोनेल मेसी को हेलीकॉप्टर के जरिए भीड़ से बाहर निकालना पड़ा.
ये भी पढ़ें-Watch: अर्जेंटीना की विक्ट्री परेड में हाईवे, ओवरपास, फ्लायओवर सब जाम, लाखों फैंस देख रोकना पड़ा विजय जुलूस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

