दिल्ली में प्रदूषण के बाद ऑड-ईवन पर विचार, जानें सरकार की नई गाइडलाइन
Delhi Pollution Guidelines: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ग्रैप का स्टे चार के एलान के बाद शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की. गोपाल राय इसका एलान करते हुए कहा कि हॉट-स्पॉट एरिया में स्पेशल टास्क फोर्स लगाई जाएगी.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम समेत शुक्रवार को कई तरह की नई पाबंदियों का एलान किया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय वायु प्रदूषण पर बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक के बाद इसका एलान करते हुए कहा कि हॉट-स्पॉट एरिया में स्पेशल टास्क फोर्स लगाई जाएगी. प्राइमरी स्कूल बंद करने के साथ ही पांचवी से ऊपर के स्कूलों में आउटडोर एक्टविटी पर भी पाबंदी होगी.
गोपाल राय ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन पर अभी विचार किया जा रहा है. दिल्ली के पर्यावरण में मंत्री ने कहा कि इसके लिये प्राइवेट दफ़्तरों से भी बात करे रहे हैं ताकि वो भी इसे लागू करवाये. दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों का work from home कल से ही शुरू होगा. दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी शनिवार से से वर्क फ़्राम होम करेंगे. 500 बसें प्राइवेट से हायर करने की बात कही गई है पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाया जा सके.
इससे पहले, CAQM ने गुरुवार को प्रदूषण के सीवियर कैटेगरी की जानकारी दी है. इसके बाद नये प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी. ऐसे में पहले से जो कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन पर प्रतिबंध था वो जारी रहेगा लेकिन पहले कुछ चीजों में छूट था लेकिन शुक्रवार से उन पर प्रतिबंध रहेगा जैसे हाईवे, पानी की पापइपलाइन बिछाने जैसे काम पर.
सभी ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी सिर्फ़ CNG और ज़रूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति रहेगी. दिल्ली में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सिर्फ़ BS-6 डीज़ल वाहनों को अनुमति रहेगी. इसके लिये 6 सदस्यीय एक मॉनिटरिंग कमिटी तैयार की है. 2 ट्रांसपोर्ट, 2 ट्रेफ़िक पुलिस और 2 DTC के सदस्य शामिल होंगे. इसके लिये यूपी और हरियाणा राज्यों को चिट्ठी लिखेंगे कि प्रतिबंध गाड़ियों को बार्डर से ही डायवर्ट करवाने का काम करें.
केजरीवाल बोले- केन्द्र उठाए कदम
इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता और प्रदूषण का स्तर पूरे उत्तर भारत की समस्या है और केंद्र को इसके समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह समय दोषारोपण और राजनीति का नहीं, बल्कि समस्या का समाधान खोजने का है. केजरीवाल या पंजाब सरकार को दोष देने से कुछ नहीं होगा.’’ शहर में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है. केजरीवाल ने घोषणा की कि शनिवार से शहर में प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे और स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हम वाहनों के लिए सम-विषम योजना लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं.’’ प्रेसवार्ता के दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. केजरीवाल ने स्वीकार किया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की जिम्मेदारी उनकी पार्टी की है क्योंकि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है.
दिल्ली सीएम ने ने कहा, ‘‘चूंकि, पंजाब में हमारी सरकार है इसलिए पराली जलाने की घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार हैं. हमें वहां सरकार बनाए केवल छह महीने हुए हैं और कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है. हम हल ढूंढ रहे हैं. समस्या के समाधान के लिए हमें एक साल का समय दें.’’
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लागू हो सकता है ऑड-ईवन सिस्टम, केजरीवाल सरकार कर रही है विचार