नोएडा की सोसाइटी में गार्ड्स और लोगों के बीच हुई मारपीट, जमकर चली लाठियां- वीडियो हुआ वायरल
Noida News: नोएडा में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव को लेकर हाई वोलटेज ड्रामा सेक्टर 78 में होते दिखा है.
![नोएडा की सोसाइटी में गार्ड्स और लोगों के बीच हुई मारपीट, जमकर चली लाठियां- वीडियो हुआ वायरल Fight between guards and people in Noida Sector 78 ruckus over AOA elections video went viral नोएडा की सोसाइटी में गार्ड्स और लोगों के बीच हुई मारपीट, जमकर चली लाठियां- वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/3c91e41b89aaa19779e013c1f2b7b0161666320547670142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा में गुरुवार 20 अक्टूबर को एक सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव को लेकर हाई वोलटेज ड्रामा हुआ है. यहां सोसाइटी के कुछ लोगों और गार्ड्स के बीच मारपीट होते दिखी है. इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आयी है जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है. मामला सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसाइटी का है. वहीं, सोसाइटी के लोगों ने गार्ड्स के खिलाफ थाना सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज कराई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एओए के चुनाव को लेकर हाइड पार्क सोसाइटी में पिछले कुछ दिनों से माहौल गरमाया हुआ है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि एओए की पूर्व टीम ने बिना चुनाव ही खुद को निर्विरोध चुन लिया है जिसके बाद सोसाइटी ने दोबारा चुनाव करवाए. वहीं, बीते दिनों एओए की नई टीम चुनाव जीती. वहीं, गुरुवार को एओए की टीम की मीटिंग हुई जिसमें सोसाइटी के गार्ड पहुंच गए और इसी बीच निवासियों और गार्ड्स के बीच हंगामा हो गया.
BREAKING | नोएडा सेक्टर 113 की सोसायटी में मारपीट, हाइड पार्क सोसायटी में हुआ हंगामाhttps://t.co/p8nVQWGCTx | @anchorjiya | @aparna_journo #NOIDA #HydePark #UttarPradesh pic.twitter.com/k5Hb5MN9G7
— ABP News (@ABPNews) October 21, 2022
गार्ड महिलाओं के बाल खींचती दिखें निवासी
रेजीडेंस का आरोप है कि गार्ड ने उनके साथ मारपीट की. सामने आयी घटना की वीडियो में एक ओर गार्ड्स एक समूह दिख रहा तो दूसरी तरफ रेजिडेंस का. दोनों के बीच चीखम-चिली के साथ मारपीट होते दिख रही है. वीडियो में कुछ रेजीडेंस महिलाएं गार्ड समूह की महिलाओं के बाल खींचते उनके साथ धक्कामुक्की करते दिख रही हैं.
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो गार्ड को हिरासत में लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात हो रही है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)