Jalandhar: जालंधर के अस्पताल में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे
Jalandhar Hospital Fight: पंजाब के जालंधर में एक अस्पताल में मामूली विवाद के बाद मारपीट देखी गई है. जिस दौरान तकरीबन 10 लोगों को कुर्सियों, लकड़ी के डंडे, हेलमेट से लड़ते देखा गया.
Fight in Jalandhar Hospital: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में एक अस्पताल की पार्किंग (Parking) में मामूली विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट होते देखी गई है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) के अनुसार यह घटना मंगलवार रात रामा मंडी इलाके (Rama Mandi area) की बताई जा रही है. मारपीट के दौरान तकरीबन 10 लोगों को कुर्सियों, लकड़ी के डंडे, हेलमेट आदि से एक-दूसरे को मारते देखा गया.
पुलिस के मुताबिक बताया गया है कि एक व्यक्ति और पार्किंग अटेंडेंट के बीच शुरू हुई बहस बढ़ कर मारपीट में बदल गई. मामले में अस्पताल पार्किंग के अटेंडेंट ने मरीज के रिश्तेदार को अपनी बाइक किसी जगह पर पार्क करने से मना कर दिया था. जिसके बाद मरीज के रिश्तेदार और पार्किंग अटेडेंट के बीच बहस शुरू हो गई.
मामले में पार्किंग में वाहन खड़ा करने से मना करने पर नाराज शख्स ने पार्किंग अटेंडेंट के साथ गाली गलौज करने के साथ ही बहस शुरू कर दी. जो बाद में एक बड़ी मारपीट में तब्दील हो गई. राणा मंडी स्टेटिन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) नवदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मारे गए एक रिश्तेदार के परिवार से मिलने अस्पताल आया था.
नवदीप सिंह के अनुसार जब शख्स अस्पताल (Hospital) में पहुंचा तो वह अपनी बाइक पार्किंग (Parking) में पार्क कर सीधे परिवार से मिलने चला गया था. वापस आने के बाद जब वह अपनी बाइक हटा रहा था उस वक्त बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. फिलहाल अस्पताल ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है और वहीं जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः
Kaali Controversy: 'मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित नहीं...' काली विवाद के बीच डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को सता रहा खौफ