Prophet Row: नुपूर शर्मा विवाद में कूदीं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोलीं- ये अफगानिस्तान नहीं जो अपनी बात न कह पाएं
Kangana On Nupur Sharma: पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. नुपूर शर्मा का साथ देते हुए कहा है कि ये अफगानिस्तान नहीं, वो अपनी बात रख सकती हैं.
![Prophet Row: नुपूर शर्मा विवाद में कूदीं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोलीं- ये अफगानिस्तान नहीं जो अपनी बात न कह पाएं Film Actress Kangana Ranaut support ex BJP Leader Nupur Sharma on Prophet Mohammad statement Prophet Row: नुपूर शर्मा विवाद में कूदीं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोलीं- ये अफगानिस्तान नहीं जो अपनी बात न कह पाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/29e82a4dbe05a212257d1fbdc5a19369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Controversial Statement On Prophet Mohammad: पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता (BJP Ex Spokesperson) रहीं नुपूर शर्मा ( Nupur Sharma) को फिल्म अभिनेत्री (Film Actress) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का साथ मिला है. कंगना ने नुपूर का साथ देते हुए कहा है कि ये कोई अफगानिस्तान (Afghanistan) नहीं है जो कोई अपनी बात नहीं रख सकता है, वो अपनी बात रख सकती हैं.
उन्होंने कहा कि नुपूर (Nupur) अपने मन की बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) में लिखा कि मैंने उसे दी गई हर तरह क धमकियां देखी हैं. जब हर दिन हिंदू देवी देवताओं (Hindu God Godess) का अपमान होता है तो हम कोर्ट (Court) जाते हैं तो कम से कम अब ऐसा न करें. ये अफगानिस्तान नहीं है. हम लोग एक पूरी व्यवस्था में चलती सरकार हैं जिसे लोगों ने चुना है और उसे लोकतंत्र कहा जाता है. यह केवल उन लोगों को याद दिलाने के लिए है जो हमेशा इस बात को भूलते रहते हैं.
नुपुर शर्मा को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता
दरअसल पैगम्बर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया. इस मामले पर बवाल बढ़ने के बाद बीजेपी ने ये कदम उठाया. तो वहीं नुपूर शर्मा ने भी अपने बयान को लेकर माफी मांग ली थी और कहा कि अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगती हैं लेकिन उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों की तरफ से नुपूर को लगातार धमकियां मिल रहीं जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन
राष्ट्रवाद पर अपने बात-विचार रखने वाले विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इससे पहले भी राजनीति के कई मुद्दों पर अपनी राय रख चुके हैं. ऐसे में बीजेपी नेता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के सस्पेंशन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट को अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल (Twitter Handle) पर री ट्वीट कर लिखा है कि भारत बनाम इंडिया, धर्म के इस युद्ध में भारत, भारत को हरा रहा है. इस तरीके से विवेक ने अपनी बात रखी है. दरअसल नुपूर शर्मा के इस विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर (Kanpur) में भारी हिंसा (Violence) देखने को मिली थी. हालांकि इसके बाद नुपूर शर्मा ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा था कि मैं सभी धर्मों का आदर और सम्मान करती हूं.
ये भी पढ़ें: Prophet Mohammad Remarks Row: एबीपी न्यूज़ से बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'क्या अब नूपुर शर्मा के घर पर बुलडोजर चलेगा?'
ये भी पढ़ें: क्या नुपूर शर्मा ने भारत की 'घेराबंदी' करा दी ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)