मुंबई: मुंबई में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लोग दुखी हैं. दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पूर्व सदस्य और फिल्म निर्माता सदानंद उर्फ पप्पू लाड ने दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक मंदिर में बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.


घटना के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सदानंद लाड बुधवार की सुबह एम एस अली रोड पर स्थित लंदनचा गणपति मंदिर के भीतर फांसी से झूलते पाए गए. मौके से बरामद सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह ताहिर भाई और ‘‘बिल्डर’’ सिद्धार्थ ग्रुप के उत्पीड़न से तंग आकर अपनी जान दे रहे हैं.


लाड ने एल जी प्रोडक्शन के बैनर तले मराठी फिल्मों का निर्माण किया था. मामले में आइपीसी सेक्शन 306 के तहत (आत्महत्या के लिए उकसाना) का केस दर्ज कर लिया गया है. केस के लिए पुलिस कंप्लेन सदानंद लाड के बेटे अंकुर लाड ने की थी. पुलिस की तहकीकात जारी है हालांकि, पुलिस को इस मामले में अभी कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली के ख्याला में मामूली झगड़े में पड़ोसी ने महिला को चाकू से गोदा, मौत

मोदी सरकार के खिलाफ 'युवा क्रांति यात्रा' निकाल रही यूथ कांग्रेस लाल चौक पर फहराएगी तिरंगा