नई दिल्ली: बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के बयान को बीजेपी खूब भुना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत तमाम बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जो लोग देश को नहीं समझते हैं, वही ऐसा बयान देते हैं.


पित्रोदा ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर कहा है, ''अगर एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों की मौत हुई है तो हम सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लाशें कहां है. कितने आतंकी मारे गए हैं इस बात को लेकर देश की जनता जानना चाहती है. भारत के नागरिक के नाते मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं जब कोई विदेशी न्यूज पेपर यह बता रहा है कि वहां कोई भी आतंकी मारा नहीं गया है.''


अब इसी को लेकर बीजेपी हमलावर है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को बीजेपी में शामिल कराने के मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जेटली ने कहा, ''सैम पित्रोदा का आज का बयान ये दिखलाता है कि हमने जो किया (बालाकोट में कार्रवाई) वो गलत था. जबकि ऐसा तो विश्व के किसी देश, यहां तक की OIC ने भी नहीं कहा, केवल पाकिस्तान ने ये बात कही. पित्रोदा का आज का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.''


कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक


उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार ने जहां पर आतंक शुरू होता है, वहां पर ही प्रहार किया है. हमारे दोनों ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहे हैं.'' जेटली ने राहुल गांधी पर भी बगैर नाम लिए हुए हमला बोला. उन्होंने कहा, ''अगर गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा ये देश को आज भुगतना पड़ रहा है.'' ध्यान रहे कि राहुल गांधी के विदेश दौरे के दौरान पित्रोदा साथ रहते हैं.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार, मार्गदर्शक सैम पित्रोदा का बयान देश को केवल आहत करने वाला नहीं, बल्कि शर्मनाक है. राजनीतिक लाभ के लिए कोई सेना के पराक्रम पर अंगुली उठाये और आतंकवाद का समर्थन करे, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो ही नहीं सकता. डूब मरो.''


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थक राहुल गांधी के अहम सहयोगी सैम पित्रोदा ने आज खुल कर पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाई है.आज जब पूरा विश्व आतंकवाद के गढ़ पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है तो वहीं कोंग्रेस पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखा कर हमारी सेना की बहादुरी और शहीदों का अपमान कर रही है.''


सैम पित्रोदा के बयान पर जेडीयू नेता के सी त्यागी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का विरोध करते करते कांग्रेस अब सुरक्षा बलों पर सवाल उठाने लगी है.