तीन महीने बाद काम पर लौटे अरुण जेटली, संभाली वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर वित्त और कॉरपोरेट मंत्रालयों का कार्यभार अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है. जेटली करीब तीन महीने की बीमारी के बाद काम पर लौटे हैं.
नई दिल्ली: वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली ने आज वित्त और कॉपरपोरेट मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल ली. इससे पहले राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने वित्त और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय अरुण जेटली को दोबारा सौंपने का निर्देश दिया है. जेटली करीब तीन महीने की बीमारी के बाद काम पर लौटे हैं. उनकी जगह रेलमंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे थे.
Union Minister @arunjaitley to resume the charge of the Ministry of Finance and Corporate Affairs in New Delhi ▶️https://t.co/OLlbzlAUdR pic.twitter.com/CuKoPyf54C
— PIB India (@PIB_India) August 23, 2018
जेटली को चार जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिली थी. उनका 14 मई को किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया था. उन्होंने किडनी में समस्या आने के बाद अप्रैल की शुरुआत में ही मंत्रालय आना छोड़ दिया था. छुट्टी के दौरान जेटली सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और उन्होंने ब्लॉग लिखकर विभिन्न राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर सरकार की राय रखी.
जेटली ने पिछले दिनों कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि स्वतंत्रता के बाद जीएसटी सबसे बड़ा कर सुधार है जिसके माध्यम से 'कांग्रेस के विरासत कर' की जगह उचित और सरल कर व्यवस्था आ गई है.