अगरतला:  लोकसभा चुनाव-2019 के वक्त से पहले होने के कयासों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विराम लगा दिया है. जेटली ने अगरतला में एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा है कि इस बात की संभावना नहीं लगती कि 2019 का चुनाव समय से पहले होगा, हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि पार्टी हर स्थिति के लिए तैयार है. जेटली ने आज त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.


ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों को समय से पहले करा सकते हैं. खासकर पीएम मोदी के एक देश, एक चुनाव के नारे के बाद ये अटकलें तेज़ हो गई हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बजट सत्र की संयुक्त बैठक के अभिभाषण में इसपर अपने विचार रखे थे. कोविंद ने कहा था कि राज्यों के चुनाव आम चुनावों के साथ करवाने पर बहस होनी चाहिए. राष्ट्रपति के मुताबिक एक के बाद एक होने वाले चुनावों में मानव संसाधनों पर काफी जोर पड़ता है. इससे देश के विकास पर असर पड़ता है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही थी कि 2019 लोकसभा चुनाव इसी साल के अंत तक कराए जा सकते हैं.



आज अगरतला में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के दौरान एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए अरुण जेटली ने ऐसी संभावनाओं को खारिज कर दिया. जेटली ने कहा, "हम हमेशा तैयार हैं लेकिन मुझे इसकी संभावना नहीं दिखती."


बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए जेटली ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत होगी. लेफ्ट पर हमला करते हुए जेटली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इतने वर्ष सरकार में रहने के बाद भी आज वो वहां कहीं दूसरे स्थान पर भी नहीं हैं. लेफ्ट की ताकत समाप्त हो चुकी है, उन्हें त्रिपुरा में बड़ा झटका लगेगा.


जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले पर जेटली ने कहा कि सेना ने आतंकियों के कई मंसूबे नाकाम किए हैं, कोई एकाध में वो सफल हो जाते हैं, लेकिन हमें सजग रहना होगा. हमारी सेना में पर्याप्त ताकत और रणनीति है आतंकियों के मंसूबों को कुचलने की.


जेटली ने सुंजवां आर्मी ब्रिगेड पर आतंकी हमले का त्रिपुरा चुनाव और पीएम मोदी के अरब देशों की यात्रा से कोई संबंध होने की संभावना को भी खारिज किया.