1. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड संकट से निपटने से लिए आज 8 आर्थिक उपायों की घोषणा की. इस आर्थिक राहत पैकेज में कोरोना प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी स्कीम का एलान किया गया. इसके तहत 50 हज़ार करोड़ रुपये की लोन गारंटी हेल्थ सेक्टर को, जबकि 60 हज़ार करोड़ रुपये अन्य सेक्टरों को दी जाएगी. https://bit.ly/3gZ2M7h


 


2. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ के बीच तनातनी जारी है. सीएम ममता ने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल के गवर्नर को हटाने के लिए तीन पत्र लिखे हैं. वो एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं. ममता ने कहा कि उनका नाम साल 1996 के हवाला जैन केस की चार्जशीट में था. हालांकि राज्यपाल ने खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार किया है. https://bit.ly/3jmNw60 


 


3. सरकार और ट्विटर के बीच खींचतान में अब एक नया विवाद जुड़ गया है. ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़खानी की है. उसने अपनी वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया है. केंद्र एबीपी न्यूज़ के ख़बर दिखाने के बाद इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है और सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं. सरकार की ओर से ट्विटर की इसके लिए नोटिस दिया जाएगा. https://bit.ly/3qxTous


 


4. कांग्रेस ने केंद्र से मांग की है कि कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए. इसको लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "पेट्रोल-डीज़ल टैक्स वसूली के छोटे से हिस्से से कोविड पीड़ित परिवारों को हर्जाना दिया जा सकता है- ये उनकी ज़रूरत है, अधिकार है. आपदा में जन सहायता के इस अवसर से मोदी सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए." https://bit.ly/3jh8ray


 


5. भारत ने आज सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के तट से डॉ अब्दुल कलाम टापू पर अग्नि सिरीज की एक नई मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया. नई परमाणु-सक्षम मिसाइल पूरी तरह से कम्पोजिट मैटिरियल से बनी हुई है. अग्नि सीरीज की ये नई मिसाइल Agni Prime 1000-2000 किलोमीटर तक सटीक निशाना साध सकती है. https://bit.ly/3wY6X94


 



T20 WC Venue Changed: भारत से यूएई शिफ्ट हुआ T-20 वर्ल्ड कप, BCCI सेक्रेट्री जय शाह ने दी जानकारी https://bit.ly/3xYkBZW


 



 'दिव्यांगों को है प्रमोशन में आरक्षण का अधिकार'- सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा केरल हाई कोर्ट का फैसला https://bit.ly/3jlw4i9


 



अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.