Budget 2022: केंद्रीय बजट संसद में आज यानी मंगलवार को पेश करने के बाद वित्त मंत्रालय ने शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से जुड़े सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए बजट 2022 को 'जीरो सम बजट' बताया. इस पर सवाल पूछे जाने पर वित्त मंत्री सीतारमण ने पलटवार किया.  


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कहा, "मुझे उन लोगों पर दया आती है जो तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं. समझकर उस पर प्रतिक्रिया देना, फिर मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं, लेकिन सिर्फ इसलिए कि आप ट्विटर पर कुछ डालना चाहते हैं, इससे कोई फायदा नहीं होता. उन्हें पहले कांग्रेस शासित राज्यों में कुछ करना चाहिए फिर इसके बारे में बात करनी चाहिए."






बता दें कि व‍ित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की ओर से जारी बजट 2022 को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस बजट में किसी वर्ग के लिए कुछ नहीं है. राहुल गांधी ने बजट 2022 को मोदी सरकार का 'जीरो सम बजट' बताया. उन्होंने ट्वीट किया कि इस बजट में सैलरीड वर्ग, मध्यम वर्ग गरीबों, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है. 


वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने इकोनोमिक सर्वे पर कहा था कि देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है, जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है. नजरिए का अंतर है- उन्हें जनता का दर्द नहीं सिर्फ अपना खजाना दिखता है.


ये भी पढ़ें-


Budget 2022: ITR में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए 2 साल का समय मिलेगा, जानें बजट में करदाताओं के लिए क्या है


Union Budget 2022: बजट में रेलवे को बड़ा तोहफा, 3 साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें