Finance minister Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ी बात कही है. एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मेरी इच्छा है कि करों को लगभग शून्य तक लाया जा सके.” रिसर्च और डेवलपमेंट को फंड देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, उन्होंने ने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में उनका काम राजस्व उत्पन्न करना है, न कि लोगों को परेशान करना.


भोपाल स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Science Education and Research) के 11वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को ऊर्जा परिवर्तन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अपना पैसा खर्च करना पड़ रहा है. भारत उस पैसे का इंतजार नहीं कर सकता जो कहीं और से आएगा.


'हमने अपने पैसे से पूरा किया पैरिस समझौता'


उन्होंने कहा, “भारत ने इंतजार नहीं किया. पैरिस (पैरिस समझौते) में किए गए वादों को हमारे अपने पैसे से पूरा किया गया. कई बार वित्त मंत्री होने के नाते, मुझे लोगों को यह जवाब देने में मुश्किल आती है और अच्छा नहीं लगता कि हमारे टैक्स ऐसे क्यों हैं. हम इससे भी कम क्यों नहीं हो सकते?”


छात्रों से की इनोवेटिव तरीके अपनाने की अपील


भारत को ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ने में मदद करने के लिए छात्रों से इनोवेटिव तरीके अपनाने का आग्रह करते हुए, निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि मेरा काम राजस्व उत्पन्न करना है, लोगों को परेशान करना नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं भारत की चुनौतियों को समझने के लिए स्नातकों, पीएचडी धारकों के साथ एक बहुत ही विद्वान भीड़ की तलाश कर रही हूं. मैंने भारत जैसे बढ़ते देश के लिए ऊर्जा के उन स्थायी स्रोतों में से एक के रूप में अक्षय ऊर्जा, वैश्विक ऊर्जा का उदाहरण लिया है.”


BSNL के जल्द 5G अपनाने का किया दावा


स्पेस रिसर्च में भारत की ओर से की गई प्रगति और देश में 5G स्पेक्ट्रम के तेजी से रोल आउट के बारे में बात करते हुए, निर्मला सीतारमण ने स्वीकार किया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब भी 4G लॉन्च करने के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा, “हमने उन्हें पर्याप्त सहायता और समर्थन दिया है. वे जल्द ही 5G अपना लेंगे. हमने कहीं और से तकनीक उधार नहीं ली है. यह आप जैसे लोगों की ओर से किया गया है. मुझे लगता है कि यह भारत के लिए एक बड़ी बात है.”


ये भी पढ़ें


जिसने शेख हसीना के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का केस उसे किसने दे दी जान से मारने की धमकी, जानिए