Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर आया केंद्र सरकार का बयान, कही ये बड़ी बात
साल 2010-11 से लेकर साल 2021-22 तक पेट्रोल डीजल पर लगने वाले सेस के जरिए केंद्र सरकार ने 11.32 लाख करोड़ रुपये जुटाए. इसमें से सरकार ने इस दौरान 11.37 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम में लगातार इज़ाफा हो रहा है. विपक्षी पार्टियां महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को घेर रही हैं. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में ईंधन की बढ़ती कीमतों को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी एक चुनौती है.
पेट्रोल-डीज़ल पर सेस से कितनी हुई कमाई?
निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन को बताया कि साल 2010-11 से लेकर 2021-22 तक पेट्रोल डीजल पर लगने वाले सेस के जरिए केंद्र सरकार ने 11.32 लाख करोड़ रुपये जुटाए. उन्होंने बताया कि इसमें से सरकार ने इस दौरान 11.37 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
दिल्ली में पेट्रोल फिर 100 के पार
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर आज 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई. आज पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई
पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं. ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल ‘शतक’ के आंकड़ें को पार कर चुका है.
गौरतलब है कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम सात जुलाई, 2021 को 100 रुपये लीटर को पार कर गया था और एक समय 110.04 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. तब चार नवंबर को केंद्र सरकार ने वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से सातवीं बार कीमतें बढ़ाई गई हैं.
देश में ईंधन की कीमत सबसे ज्यादा राजस्थान के गंगानगर जिले में हैं. इस सीमावर्ती जिले में पेट्रोल का दाम 117.14 रुपये लीटर जबकि डीजल 99.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. स्थानीय करों के अलावा ईंधन के दाम पर माल ढुलाई लागत का भी असर पड़ता है. कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब रही.
यूपी में बीजेपी को हराना है तो मुसलमानों को... चुनावों में करारी हार के बाद बोलीं मायावती