Nirmala Sitharaman On Economy: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की मजाक बनाने को लेकर विरोधियों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने गुरुवार (16 फरवरी) को हैदराबाद में कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि 5 ट्रिलियन इकोनॉमी (5 Trillion Economy) का लक्ष्य एक मजाक है? हर राज्य को इसमें योगदान देना चाहिए. आप लोग किस पर हंस रहे हैं. 


निर्मला सीतारामन ने तेलंगाना सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में तेलंगाना का कर्ज 60,000 करोड़ रुपये था, लेकिन पिछले 7-8 वर्षों में यह 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. जब केंद्र ने मेडिकल कॉलेजों के लिए स्थानों की सूची मांगी, तो राज्य (तेलंगाना) ने करीमनगर और खम्मम को सूचीबद्ध किया, लेकिन उन जगहों पर पहले से ही मेडिकल कॉलेज थे. 


मेडिकल कॉलेज को लेकर केसीआर पर निशाना


केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि अब आप (तेलंगाना सरकार) कह रहे हैं कि आपको केंद्र से 157 मेडिकल कॉलेजों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं मिला. आपके पास तेलंगाना के उन स्थानों का डेटा नहीं है जहां मेडिकल कॉलेज हैं और आप एनडीए पर कोई डाटा उपलब्ध नहीं होने का आरोप लगा रहे हैं. 


केसीआर ने 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को बताया था जोक


दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने के लक्ष्य को मजाक और मूर्खतापूर्ण करार देते हुए कहा था कि ये लक्ष्य और बड़ा होना चाहिए था. केसीआर ने कहा था कि पीएम मोदी ने कहा है कि 2023-24 तक भारत 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. वह 5 ट्रिलियन अपने आप में एक मजाक है. वास्तव में मूर्खतापूर्ण है. हमारा उद्देश्य और बड़ा होना चाहिए. हमें सपने देखने की हिम्मत करनी चाहिए. 


पीएम मोदी पर साधा था निशाना


राज्य विधानसभा में विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए केसीआर (KCR) ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पूरे देश को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री संसद में अडानी मुद्दे पर कुछ बोलेंगे और पर लोग निराश हुए. 


ये भी पढ़ें- 


Nikki Yadav Murder Case: ‘अगर महिलाओं को साथी चुनने का अधिकार मिल गया तो...’ निक्की यादव हत्याकांड पर बोलीं महिला आयोग चीफ