Nirmala Sitharaman America Visit: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अप्रैल से शुरू होने वाले अपने आधिकारिक दौरे के तहत अमेरिका जा रही हैं. दौरे के दौरान वह कई अहम बैठकों में शामिल होंगी. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वित्त मंत्री विश्व बैंक समूह (WBG) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से आयोजित होने वाली इस साल की स्प्रिंग मीटिंग में शामिल होंगी. इसके अलावा वह जी-20 बैठकों, निवेशकों वाली और द्विपक्षीय बैठकों और वॉशिंगटन डीसी में डब्ल्यूबीजी और आईएमएफ मुख्यालयों में होने वाली अन्य संबंधित बैठकों में हिस्सा लेंगी.


ये सभी बैठकें 10 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच होंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में वित्त मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका जा रहा है, जिसमें मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी शामिल हैं. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, WBG और IMF की स्प्रिंग बैठकों में दुनिया के कई देशों के वित्त मंत्री और बैंकर भाग लेंगे. 


वित्त मंत्री के दौरे में ये बैठकें भी हैं शामिल


वित्त मंत्रालय के बयान में बताया गया कि मंत्री सीतारमण अपनी सप्ताहभर की यात्रा के दौरान, भारत की जी20 अध्यक्षता और जी20 से संबंधित कार्यक्रमों के तहत दूसरी जी20 वित्त मंत्रियों और सदस्य देशों के केंद्रीय बैंकों के गवर्नर (FMCBG) की बैठक की मेजबानी करेंगी. बयान के अनुसार, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वह विश्व बैंक विकास समिति और आईएमएफ समिति के पूर्ण सत्र में भाग लेंगी. इसमें कहा गया कि सीतारमण देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी.


बयान के अनुसार, सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास 12-13 अप्रैल, 2023 को दूसरी जी20 एफएमसीबीजी बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे. इसमें कहा गया कि दूसरी जी20 एफएमसीबीजी बैठक में तीन सत्र (वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना, सतत वित्त-वित्तीय क्षेत्र और वित्तीय समावेशन और अंतरराष्ट्रीय कराधान) होंगे.


यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: मन की बात के जरिए मुस्लिमों के बीच पैठ बनाएगी BJP, मदरसों और दरगाहों में किया जाएगा प्रसारण