'आत्म निर्भर' भारत के आम आदमी के लिए ख़ास छूट- TDS, इनकम टैक्स और EPF में मिली राहत
पीएम मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया. साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जाएगी. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ-
LIVE
!['आत्म निर्भर' भारत के आम आदमी के लिए ख़ास छूट- TDS, इनकम टैक्स और EPF में मिली राहत 'आत्म निर्भर' भारत के आम आदमी के लिए ख़ास छूट- TDS, इनकम टैक्स और EPF में मिली राहत](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/05/0439b93accb70362dc12719c3aeb88fb.jpg)
Background
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कल पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का एलान किया. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बताएंगी कि किन-किन क्षेत्रों को आर्थिक पैकेज की कितनी राशि दी जाएगी और इस राशि का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा. बता दें कि कल पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4 का भी एलान कर दिया. मौजूद लॉकडाउन 3 चार दिन बाद 17 मई को खत्म होने वाला है. कोरोना वायरस से जु़ड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
भारत में अब रोज़ाना एक लाख टेस्ट करने की क्षमता
बता दें कि देश में इस वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर 3.2% है. वहीं रिकवरी रेट 31.74% है. सोमवार तक 2.37% मरीज आईसीयू में थे जबकि 0.41% वेंटिलेटर और 1.82% ऑक्सीजन सपोर्ट पर. भारत में इस समय 347 सरकारी लैब और 137 प्राइवेट लैब है जहां कोरोना का टेस्ट हो सकता है. अब तक कुल 17,62,840 टेस्ट किए का चुके है. भारत में अब रोज़ाना एक लाख टेस्ट करने की क्षमता है.
यह भी पढ़ें-
आर्थिक पैकेज पर कांग्रेस में फूट, गहलोत-मिलिंद देवरा ने की तारीफ तो सुरजेवाला-तिवारी ने किया विरोध
MSME के लिए 6 बड़े कदमों का एलान हुआ, जानें वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/13222211/nirmala-Sitha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज यानी MSME के लिए वित्त मंत्री ने 6 कदम उठाने का एलान किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)