1- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 20 लाख करोड़ के पैकेज की तीसरी किश्त का एलान करेंगी. वित्त मंत्री ने दूसरी किश्त में समाज के आखिरी तबके पर खड़े लोगों तक मदद पहुंचाने का दावा किया. लैंड और लॉ, ढांचागत सुधार, टेक्नोलॉजी आदि विषयों में सरकार क्या सुधार करने जा रही है इसकी जानकारी आज संभव है. https://bit.ly/363jHhS


2- देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक 81970 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब कोरोना के 51401 एक्टिव केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 100 लोगों की मौत हुई है और 3967 नए मामले सामने आए. https://bit.ly/2y2UK9S


READ MORE- https://linktr.ee/abpnews


3- कोरोना महामारी दुनियाभर में 45 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 95,519 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,305 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. https://bit.ly/2LqXcKq


4- देश में कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 27,919 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में अब रिकवरी रेट 34 फीसदी है. भारत में तीन राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 100 फीसदी है. 17 राज्यों में रिकवरी रेट 50 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक है. https://bit.ly/2T7aZdA


5- उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में ब्रह्म मुहूर्त में तड़के साढ़े चार बजे बद्री विशाल मंदिर के कपाट खोल दिए गए. कोरोना की वजह से इस सालाना आयोजन में सिर्फ गिने चुने लोग ही शामिल हुए. इसमें बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी, धर्माधिकारी समेत मंदिर से जुड़े 28 लोग ही शामिल थे. सबसे पहले बद्रीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने गर्भ गृह में भगवान की पूजा की और उसके बाद एक-एक कर बाकी लोगों ने दर्शन किए. https://bit.ly/36cteDL


Twitter Review Paatal Lok: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाई 'पाताल लोक', यहां पढ़ें क्विक रिव्यू https://bit.ly/2zCL1rh


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.