India Fastest Growing Economy: भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ रहा है. वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया कि जरूरी बड़े और सूक्ष्म वृद्धि जैसे कारकों के सहारे भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. रिपोर्ट में अर्थव्यस्था को गति मिलने की पूरी उम्मीद जताई गई है और साथ ही रोजगार के नए-नए रास्ते बनने की बात भी कही गई है.


मांग-आपूर्ति के बीच अंतर कम होगा


वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार की गई मासिक आर्थिक समीक्षा के अनुसार तेज गति से टीकाकरण और त्योहारी सीजन भारतीय अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को गति देंगे और इसके चलते मांग-आपूर्ति के बीच का अंतर कम होगा. साथ ही रोजगार के ज्यादा अवसरों का सृजन होगा और लोगों की आय बढ़ेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कई अहम संरचनात्मक सुधारों को समाहित करते हुए आत्मनिर्भर भारत मिशन, व्यापार के अवसरों के संकेत और खर्च करने वाले चैनलों के विस्तार के माध्यम से, देश के आर्थिक पुनरुद्धार को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.


भारत में बढ़ेगा निवेश


वित्त मंत्रालय की समीक्षा में कहा गया है कि जरूरी वृहद और सूक्ष्म वृद्धि कारकों के साथ यह दौर भारत के निवेश चक्र को रफ्तार देने और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में उसके पुनरुद्धार को गति देने के लिए तैयार है. इस साल जनवरी में जारी आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में मार्च 2022 में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के दौरान 11 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया गया था.


Operation WhatsApp: आर्यन खान ड्रग्स केस में एबीपी न्यूज़ के हाथ लगे ये 4 सबूत, ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश


अयोध्या फैसले पर सलमान खुर्शीद ने की SC की तारीफ, हिंदुत्व की राजनीति को बताया खतरनाक