'इंसानों को जानवर बना संबंध बनाती हैं' असम की लड़कियों पर टिप्पणी कर फंसा इंफ्लूएंसर, CM सरमा ने लगाई फटकार
Finfluencer Abhishek Kar Video: लोकप्रिय फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर अभिषेक कर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके माफी मांगी है. उन्होंने असम के एक गांव को लेकर विवादित बयान दिया था.
Finfluencer Abhishek Kar Video: सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर अभिषेक कर का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक पॉडकास्ट का है, जिसमे अभिषेक दावा कर रहे हैं कि असम में कई गांव ऐसे हैं, जहां लड़कियां युवकों को जानवर बनाकर ले जाती है और रात में वापस इंसान बनाकर संबंध बनाती हैं. ये वीडियो एक पॉडकास्ट का है, जिसे रिया उपरेती नाम के यूट्यूब संचालिका ने लिया था.
उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अभिषेक और रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद एक वीडियो जारी करके अभिषेक ने माफी मांगी है.
असम के एक गांव का किया था जिक्र
अभिषेक कर एक लोकप्रिय फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने रिया उप्रेती नामक एक यूट्यूब चैनल के साथ पॉडकास्ट किया था. इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि असम में एक ऐसा गांव है, जहां पर लड़कियों को आज भी वह सिद्धि है कि वे लड़कों को अपनी तंत्र विद्याओं से बकरी या दूसरे जानवर बना देती हैं और लेकर चली जाती हैं. इसके बाद वो रात में उन्हें इंसान बना देती है और उनके साथ संबंध बनाती हैं.
हिमंत बिस्व सरमा ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश
इस वीडियो के वायरल होने पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. ख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा था कि गलत सूचना फैलाने के लिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके बाद अभिषेक कर ने एक वीडियो शेयर करके माफी मांगी है.
अभिषेक कर ने मांगी माफी
उन्होंने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा, "मैं असम के लोगों, मुख्यमंत्री, पुलिस अफसर और हर संबंधित पक्ष से माफी मांगता हूं, जो आहत हुए हैं. मेरे मकसद किसी को आहत करने का नहीं था. आगे मैं इस बातों का ध्यान रखूंगा. 'मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, न ही मैं अराजकता पैदा करना चाहता था."