नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के गहराते संकट के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई अहम घोषणाएं की. दिल्ली में लोगों के मास्क ना पहनने को लेकर लापरवाही की कई तस्वीरें सामने आ रही थीं. इसे देखते हुए अब सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर चार गुना जुर्माना लगाने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर ₹2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक मास्क न पहनने पर ₹500 का जुर्माना होता था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उपराज्यपाल के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ने सभी दिल्ली वालों से मास्क पहने रखने की अपील की क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव में अब तक मास्क ही सबसे कारगर उपाय माना गया है.
कोरोना के तेज़ी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अस्पतालों में बेड्स, खासकर आईसीयू बेड्स की किल्लत की समस्या सामने आ रही थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी 7461 नॉन-आईसीयू बेड्स कोरोना के उपलब्ध हैं और करीब 446 आईसीयू बेड्स उपलब्ध हैं. कोर्ट के आदेश के बाद अब दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में 80% आईसीयू बेड्स कोरोना के लिये रिज़र्व किये जा रहे हैं जिससे करीब 300-400 आईसीयू बेड्स बढ़ सकते हैं. इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में अब तक 50% नॉन-आईसीयू बेड्स कोरोना के लिये रिज़र्व किये गये थे जिन्हें बढ़ाकर 60% किया जा रहा है.
एक अन्य अहम घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि जितनी भी नॉन-क्रिटिकल प्लांड सर्जरी हैं उनको कुछ दिन के लिए टाला जा रहा है. इसके लिए अस्पतालों को निर्देश दे दिया गया है. दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 663 अतिरिक्त आईसीयू बेड्स की व्यवस्था कर रही है, जिससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने 750 आईसीयू बेड देने का आश्वासन दिया है.केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों के मिलाकर करीब 1413 अन्य आईसीयू बेड्स उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे राहत मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संकट के समय में दिल्ली के डॉक्टर्स और नर्सेज का शुक्रिया किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह का शानदार प्रबंधन दिल्ली में हमारे डॉक्टर्स ने किया है वैसा दुनिया मे कहीं नहीं हुआ.