Javed Habib Controversy: हेयर डिजाइनर जावेद हबीब (Javed Habib) के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने IPC की धारा 304, 504 के तहत जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का बालों पर थूकने वाला वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने जावेद हबीब के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया था. जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर थाना पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मशहूर ब्यूटीशियन और हेयर डिजाइनर जावेद हबीब पर मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान महिला ब्यूटीशियन के हेयर स्टाइल के समय बालों पर थूक डालकर महिला का अपमान करने का आरोप है. जावेद हबीब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.


जावेद हबीब पर केस दर्ज


जावेद हबीब (Javed Habib) पर आरोप है कि उन्होंने बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताते हुए महिला के बालों में थूकते हुआ कहा कि इस थूक में जान है. महिला बागपत के बड़ौत की रहने वाली बताई जा रही है. महिला ने कहा कि तीन दिन पहले जावेद हबीब ने होटल किंग विला में एक वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन दिया था. महिला का आरोप है कि जावेद हबीब ने सरेआम उसके बालों पर थूकते हुए उसका अपमान किया.


ये भी पढ़ें:


'पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों के साथ चाय पी रहे थे', PM Modi की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट से बोले सॉलिसिटर जनरल


महिला के बालों पर थूकने वाला वीडियो वायरल


उधर, मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (Hairdresser Jawed Habib) के बालों में थूकने मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने उत्तरप्रदेश के डीजीपी और दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिख घटना की कड़ी निंदा की. साथ ही मामले में जांच करने की मांग की. इसके अलावा आयोग जावेद हबीब को भी नोटिस भेजने की तैयारी में है. दरअसल जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह एक के महिला बालों में थूकने के बाद उसके फायदे बताते दिख रहे हैं. हिंदूवादी संगठनों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है.