(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIR Against EPS: पलानीस्वामी के खिलाफ FIR, मदुरै एयरपोर्ट में यात्री पर हमले का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
FIR Against EPS: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनपर एक प्रदर्शनकारी यात्री के साथ मारपीट का आरोप है.
Tamil Nadu: AIADMK के अंतरिम महासचिव और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एडप्पादी पलानीस्वामी (Edappadi Palaniswami) समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन नेताओं पर आरोप है कि मदुरै एयरपोर्ट पर इन्होंने पलानीस्वामी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले एक यात्री पर कथित तौर पर हमला किया था. मामले को लेकर फिलहाल जांच जारी है. मामले में पुलिस ने उस शख्स को भी गिरफ्तार किया है जो पलानीस्वामी के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था.
एयरपोर्ट पुलिस की जांच में पता चला कि नारेबाजी करने वाला शख्स सिंगापुर में कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर काम कर रहा था. शिवगंगई में AIADMK की आम बैठक में भाग लेने के लिए एडप्पादी पलानीस्वामी चेन्नई हवाई अड्डे से मदुरै के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान शख्स ने उनके खिलाफ नारे लगाए थे और वीके शशिकला के साथ ‘विश्वासघात’ करने का भी आरोप लगाया.
Tamil Nadu | A case has been against six people including AIADMK Interim General Secretary Edappadi Palaniswami for allegedly attacking a passenger who raised slogans against Palaniswami at Madurai airport. Further investigation is underway.
— ANI (@ANI) March 12, 2023
लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था शख्स
पुलिस ने कहा कि पलानस्वामी अपने निजी सुरक्षा अधिकारी कृष्णन के साथ फ्लाइट से उतरने के बाद टर्मिनल भवन के आगमन हॉल की ओर बस में यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान शख्स ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के अंतरिम महासचिव के खिलाफ नारे लगाए. वह इसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था. इस वीडियो में पलानीस्वामी को नारेबाजी करने वाले शख्स से चलती बस में मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. इस शख्स ने दावा किया कि जब बस एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में पहुंची तो उस पर हमला किया गया.
ये भी पढ़ें: