तारक मेहता का उल्टा चश्मी फेम मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता की मुश्किलें एक टिप्पणी को लेकर बढ़ रही हैं. इंदौर के अजाक थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं. दरअसल, पूरा मामला दलित समाज पर अनर्गल टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. गौरतलब है कि इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने एक वीडियो में अनुसूचित जाति के लोगों के विरूद्ध कथित रूप से जातिवादी टिप्पणी करने को लेकर टी वी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


 


वैसे इस मामला के दर्ज होने से पहले ही अभिनेत्री ने माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि वह ‘हर उस व्यक्ति से माफी मांगती हैं जो गलत शब्द के इस्तेमाल की वजह ‘अनजाने में उनसे आहत’ हुए हैं. दत्ता ने दावा किया कि ‘भाषा संबंधी अड़चन के कारण’ उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया और वाकई उन्हें उसके अर्थ की गलत जानकारी दी गयी थी.


 


हरियाणा के हांसी शहर में नेशनल एलायंस फॉर दलित ह्यमून राइट्स के संयोजक रजत कालसन की शिकायत पर दत्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. हांसी पुलिस ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें: Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah की Babita Ji फंसी मुश्किल में, इस वजह से मांगनी पड़ी माफी