T Raja Singh On Muslims: निलंबित तेलंगाना बीजेपी (Telangana BJP) के विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके एक नफरत भरे भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. अब अहमदनगर जिला पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने अपने इस भाषण में मुसलिमों को लेकर विवादित बयान जारी किया था. इसके बाद काफी बवाल मचा था.
श्रीरामपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि सिंह को 10 मार्च को शिवजयंती छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के रूप में मनाए जाने वाले एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. यहां अपने भाषण में टी राजा सिंह ने मुस्लिम समुदाय के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की. सोमवार को समुदाय के कुछ स्थानीय सदस्यों ने पुलिस से इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसकी के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
टी राजा सिंह पर लगी तीन धाराएं
थाना के प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन गवली ने बताया कि टी राजा सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 295, 504 और 506 लगाई गई हैं. आईपीसी की धारा 295 किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा के स्थान को नुकसान पहुंचाने या अपवित्र करने से जुड़ी है, जबकि 504 और 506 जानबूझकर अपमान और आपराधिक धमकी से संबंधित हैं.
नफरत भरे भाषण देते रहे हैं टी राजा सिंह
इससे पहले फरवरी में भी उनके खिलाफ महाराष्ट्र के लातूर जिले में शिवजयंती कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से नफरत भरे भाषण के लिए एक एफआईआर दर्ज की गई थी. अगस्त 2022 में सिंह को तेलंगाना पुलिस ने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया था. इसके बाद ही बीजेपी ने उनकी टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. उन्होंने अपने भाषण के बाद एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगो को वहम था राम मंदिर नहीं बनेगा. दूसरा वहम था 370 नहीं हटेगी. अब वहम है भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बनेगा.
ये भी पढ़ें:
देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता क्यों कर रही है सरकार? बीजेपी के हमले पर राहुल गांधी का पलटवार