वेबसीरिज 'ए सूटेबल ब्वॉय' में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर netflix के 2 अधिकारियों पर FIR
पूरे विवाद पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, नेटफ्लिक्स over-the-top ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आ रहे एक कार्यक्रम "ए सूटेबल बॉय" में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं।
![वेबसीरिज 'ए सूटेबल ब्वॉय' में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर netflix के 2 अधिकारियों पर FIR FIR against two Netflix officers for controversial scenes in a suitable boy web series वेबसीरिज 'ए सूटेबल ब्वॉय' में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर netflix के 2 अधिकारियों पर FIR](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/23140415/A-Suitable-Boy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेबसीरिज 'ए सूटेबल ब्वॉय' में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के 2 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गृह और कानून विभाग की बैठक बुलाई है.
पूरे विवाद पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, नेटफ्लिक्स over-the-top ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आ रहे एक कार्यक्रम "ए सूटेबल बॉय" में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बात का परीक्षण किया जाए कि इन दृश्यों के आधार पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म और कार्यक्रम के निर्माता और निर्देशक पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
विवादित वेबसीरिज को लेकर थाना सिवल लाइन रीवा में धारा 295A का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। फ़रियादी गौरव तिवारी के आवेदन पर उक्त प्रकरण नेटफ़्लिक्स के पदाधिकारी मोनिका शेरगिल एवं अम्बिका खुराना के विरूद्ध दर्ज किया गया है।
गौतलब है कि वेबसीरिज को लेकर अभी तक कोई सेंसरशिप नहीं है और ना ही इन्हें उसके लिए फिल्म की तरह इजाजत लेनी होती है. हालांकि, हाल में केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर इसे अपने अंदर लिया है. जिसके बाद आने वाले दिनों में इसके दृश्यों पर सेंशर लग सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)