एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक: मुख्यमंत्री आवास की घेराबंदी करने के आरोप में सिद्धारमैया समेत 36 अन्य पर मुकदमा दर्ज
रणदीप सुरजेवाला, डी.के. शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के खिलाफ, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने के लिए अवैध रूप से इकट्ठा होने के संबंध में एफआईआर दर्ज की है.
कर्नाटक पुलिस ने एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के खिलाफ, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने के लिए अवैध रूप से इकट्ठा होने के संबंध में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस ने 13 अप्रैल को सीएम बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था. हालांकि, कांग्रेस नेताओं को बीच में ही रोक दिया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया गया.
दरअसल कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को एक ठेकेदार के आत्महत्या के मामले में तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराबंदी करने का निर्णय लिया था. बता दें कि ठेकेदार पाटिल ने ईश्वरप्पा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.
दरअसल कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को एक ठेकेदार के आत्महत्या के मामले में तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराबंदी करने का निर्णय लिया था. बता दें कि ठेकेदार पाटिल ने ईश्वरप्पा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.
शिवकुमार ने कहा, "पुलिस ने हमें सीएम बोम्मई के आवास के रास्ते में गिरफ्तार किया और बाद में रिहा कर दिया. अब उन्होंने एक प्राथमिकी दर्ज की है, पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा ने विरोध मार्च निकालने और विरोध प्रदर्शन करने के लिए निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया तो उन पर कोई मामला क्यों नहीं है ?"
कांग्रेस में भी बहुत सारे भ्रष्टाचारी मौजूद हैं-
कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई ने कहा कांग्रेस को पूर्व मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा का इस्तीफा मांगने का कोई हक नहीं है, क्योंकि कांग्रेस सरकार में भी बहुत सारी ऐसी हत्याएं और घटनाएं हुई है. कांग्रेस में भी बहुत सारे भ्रष्टाचारी मौजूद हैं, तो इस लिहाज से कांग्रेस के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है जिससे वो इस मामले पर बोल सके. मामले की जांच चल रही है रिपोर्ट आने के बाद उस पर फैसला लिया जाएगा.
ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था-
बेलगामी के ठेकेदार संतोष पाटिल को उडुपी के एक होटल में मृत पाया गया था. पूर्व मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा पर मौत से कुछ दिन पहले ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, साथ ही कथित तौर पर अपने व्हाट्सऐप पर वीडियो बनाकर ग्रामीण एंव पंचायत विकास राजमंत्री एस ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement