हैदराबाद: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पुलिस ने धार्मिक भावनायें आहत करने के आरोप में आज मामला दर्ज किया. मदरसा और आरएसएस संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पर उनके कथित पोस्ट को लेकर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ भादंसं की धारा 295 ए (जानबूझकर घृणास्पद कृत्य, धर्म या धार्मिक मत को आहत कर किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया.
सिंह ने 22 फरवरी को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट डालकर मदरसा और आरएसएस द्वारा संचालित स्कूलों की तुलना करते हुए कहा कि दोनों ‘‘घृणा’’ फैला रहे हैं. दबीरपुर थाने के निरीक्षक सी. वेंकन्ना नाईक ने कहा कि इस बारे में शिकायत मजलिस बचाओ तहरीक के नेता अमजद उल्ला खान ने दर्ज कराई है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भादंसं की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है.’’
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज
एजेंसी
Updated at:
28 Feb 2017 11:34 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -