मुंबई: भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में लगी भयावह आग के मामले में भांडुप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. यह FIR ड्रीम्स मॉल और सनराइज हॉस्पिटल आग मामले में  दर्ज की गई है. IPC की धारा 304 और 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कियाा गया है.


खबरों के मुताबिक, FIR के पहले आरोपी सूची में ड्रीम्स माल मैनेजमेंट, राकेश वाधवा (HDIL चेयरमैन), निकिता त्रेहान (राकेश वाधवा की बेटी), सारंग वाधवा (राकेश वाधवा के भाई व HDIL ग्रुप के MD ), दीपक शिर्के समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा इसी FIR के आरोपियों के दूसरी सूची में प्रिविलेज हेल्थकेयर व सनराइज ग्रुप मैनेजमेंट, अमित त्रेहान (राकेश वाधवा के दामाद), निकिता त्रेहान, राकेश वाधवा बेटी स्वीटी जैन समेत अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.


76 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया


यह ड्रीम्स माल HDIL ने साल 2009 में बनाया था जिसके चेयरमैन राकेश वाधवा है. वहीं, बेटी निकिता त्रेहान सनराइज ग्रुप की MD है जिनका ड्रीम्स मॉल में सनराइज हॉस्पिटल था. कोरोना काल में शर्तो के साथ कोविड हॉस्पिटल बनाने की इजाजत इन्हें मिली थी. अस्पताल को 31 मार्च 2021 तक की इजाजत दी गई थी.


अस्पताल में आग लगने के बाद यहां इलाज चल रहे  76 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. इस अस्पताल में कई कोरोना संक्रमित मरीज भी भर्ती थे जिनका इलाज चल रहा था. अस्पताल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि मृतक कोरोना के मरीज हैं आग लगने के कारण उनकी मृत्यु नहीं हुई है.


डीसीपी का बयान


घटना को लेकर डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया, ''मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. बचाव अभियान में कोरोना संक्रमित सहित 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.''


यह भी पढ़ें.


कोरोना ग्रस्त सूरज पंचोली हुए ठीक, आदित्य पंचोली ने एबीपी न्यूज़ को दी जानकारी


दिल्ली में लॉकडाउन की अफवाह पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- 'लॉकडाउन समाधान नहीं है'