बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट
Amit Malviya FIR: बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उनके विदेशी दौरे का जिक्र किया गया था. अब इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.
![बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट FIR lodged against BJP IT cell chief Amit Malviya in Bangalore for tweeting about Rahul Gandhi बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/be738b2c9f69009d512e5c98a2030e141687935370935356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Malviya FIR: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए विवादित ट्वीट करने को लेकर बेंगलुरु में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय पर एफआईआर दर्ज हुई है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से पुलिस में मालवीय के ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. मालवीय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राहुल को हिंदू संस्कृति और भारत के खिलाफ दिखाया है. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि बीजेपी नेता मालवीय की तरफ से राहुल गांधी के भाषण में बदलाव कर झूठ परोसने का काम किया है.
मालवीय पर लगाए गए आरोप
अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया है कि जो वीडियो ट्वीट किया गया है वह सामाजिक अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के बीच एक संबंध दिखाया है. वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि कांग्रेस सिर्फ अल्पसंख्यकों का समर्थन करती है.
कानूनी कार्रवाई की मांग
शिकायत में कहा गया है, "ट्वीट में राहुल गांधी के भाषणों में बदलाव किया गया है और बताया गया है कि वो समाज को बांटना चाहते हैं और समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं. इससे राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है और समाज में उनके सम्मान को नुकसान पहुंचा है. इसलिए हम अमित मालवीय और अन्य के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं."
क्या था बीजेपी नेता का ट्वीट?
दरअसल कुछ दिन पहले बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी खतरनाक हैं और अंदरूनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं. उनसे ज्यादा खतरनाक सैम पी जैसे लोग हैं जो भारत के खिलाफ कट्टरता फैला रहे हैं. ये लोग विदेश में पीएम मोदी को बदनाम कनरे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं."
अमित मालवीय के इस ट्वीट पर कई कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज की थी, जिसके बाद अब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. इससे पहले कर्नाटक सरकार के मंत्री और मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने और भ्रामक पोस्ट करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें - विपक्षी एकता की मुहिम में शामिल इन बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप, करीबी जा चुके हैं जेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)