नई दिल्ली: आरएसएस और हिन्दू संगठनों पर टिप्पणी करने को लेकर दिग्विजय सिंह पर केस दर्ज हो गया. मुज़फ़्फ़रपुर के सीजीएम कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने उनपर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है.
केस की जानकारी देते हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और हिन्दू संगठनों के बारे में एक टिप्पणी की थी जिसमे उन्होंने कहा था कि आरएसएस और हिन्दू संगठन आईएसआई से पैसा लेते हैं. इस बयान से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है. चूकि मैं भी हिन्दू हूं इसलिए मैंने माननीय सीजीएम की कोर्ट में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तिथि निर्धारित की है.
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था
दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा था कि हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस से है. यह लोग कहां थे जब आजादी की लड़ाई हुई. इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि बजरंग दल और बीजेपी के लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए हैं और यही लोग आईएसआई से पैसा भी लेते हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आईएसआई से पैसे ले रहे हैं. इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी का काम मुसलमान कम कर रहे हैं जबकि गैर मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं.
यह भी देखें