नोयडा: दिल्ली की आम आदमी पार्टी एक बार फिर अपने विधायक सोमनाथ भारती की वजह से विवादों में घिर गई है. सोमनाथ भारती के खिलाफ टीवी चैनल के एक महिला पत्रकार ने एफआईआर दर्ज कराई है. सोमनाथ भारती पर महिला पत्रकार ने टीवी पर चर्चा के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर नोएडा के सेक्टर 57 स्थित एक चैनल में काम करने वाली एक न्यूज़ एंकर ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चैनल पर सीधे प्रसारण के दौरान दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सोमनाथ भारती ने उनके साथ गाली-गलौज की तथा उनसे कहा कि वह वेश्यावृत्ति का धंधा करें. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी में पूर्व कानून मंत्री रह चुके सोमनाथ भारती ने महिला एंकर के खिलाफ लाइव शो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. जिसके बाद महिला पत्रकार ने यह कदम उठाया.
महिला एंकर के साथ जिस वीडियो को लेकर सोमनाथ भारती के खिलाफ एफआईआर किया गया है वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को आप' से निष्कासित कपिल मिश्रा ने भी शेयर किया है. कपिल मिश्रा ने एफआईआर की कॉपी शेयर करते हुए लिखा,'' सोमनाथ भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. वह एक आदतन अपराधी हैं.''
दरअसल इस शो के दौरान महिला एंकर ने जब केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर सोमनाथ भारती से सवाल किया तो वह बदतमीजी से बात करने लगे. यह कोई पहला मौका नहीं जब भारती पर इस तरह के मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले वह घरेलू हिंसा मामले में जेल जा चुके हैं.