FIR registered against Priyanka Gandhi private secretary: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) के निजी सचिव संदीप सिंह (Sandip Singh) के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. राज्य संपत्ति विभाग (उत्तर प्रदेश) के कर्मचारी प्रशांत की शिकायत पर आईपीसी सेक्शन 323, 504, 506 में एफआईआर दर्ज की गई है. संदीप सिंह समेत 2 अन्य लोगों पर मारपीट और धमकाने की एफआईआर लखनऊ के हुसैनगंज थाने में दर्ज की गई है.


शिकायत में क्या कहा गया


तहरीर के मुताबिक 17-18 नवंबर की रात 12 बजे के करीब संदीप सिंह, शिव पांडे और योगेश दीक्षित शिकायतकर्ता प्रशांत के घर में ताक-झांक कर रहे थे. विरोध करने पर शिकायतकर्ता के साथ तीनों ने मारपीट की. शिकायतकर्ता प्रशांत का घर लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के पास है. इससे पहले प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे के समय भी संदीप सिंह चर्चा में आ गए थे. वहां भी उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. योगेश दीक्षित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रशासन प्रभारी हैं. वहीं शिव पांडेय महासचिव के पद पर हैं.


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले संदीप सिंह दिल्ली के जलवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पढ़े-लिखे हैं. वो जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष भी चुने गए थे. संदीप सिंह के खिलाफ इसी तरह की एक शिकायत सोनभद्र के घोरावल पुलिस थाने में भी की गई थी. 


ये भी पढ़ें- UP Election: Amit Shah देखेंगे ब्रज-पश्चिम, गोरखपुर-कानपुर संभालेंगे JP Nadda, BJP ने बनाया बूथ जीतने का 'ब्लूप्रिंट'


मुस्लिम आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेगी AIMIM, Asaddudin Owaisi बोले- सरकार लाए अध्यादेश