अजहरुद्दीन पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, कहा- 100 करोड़ का मानहानि केस करूंगा
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनकी छवि खराब करने के लिए एफआईआर कराई है, वे उन लोगों पर 100 करोड़ का डिफेमेशन केस करेंगे.
दरअसल एक ट्रैवल एजेंट ने मोहम्मद अजहरुद्दीन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. मोहम्मद शादाब नाम के ट्रैवल एजेंट ने अजहर पर 20 लाख की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
सउदी अरब के प्रिंस सलमान ने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के फोन को किया हैक!
पुलिस ने कहा कि तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और जांच की जा रही है.
Mohammad Azharuddin: I strongly rubbish the false FIR filed against me in Aurangabad. I’m consulting my legal team and would be taking action as necessary https://t.co/RyK9MpJyv5
— ANI (@ANI) January 23, 2020
ट्रैवल एजेंट का आरोप है कि अजहर ने अपने और अपने साथियों के लिए कई टिकट बुक और कैंसिल कराए थे. शादाब ने कहा कि चेक की फोटो उन्हें भेजी गई थी लेकिन कोई चेक उन्हें नहीं दिया गया है. इस बारे में कई बार संपर्क भी किया गया लेकिन जवाब नहीं मिला जिसके बाद कानून का सहारा लिया गया.
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी- आने ही वाला है डार्क मोड फीचर, बीटा वर्जन आया सामने
वहीं इस पर जो वीडियो अजहर ने जारी किया है उसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करना चाहते हैं और जो आरोप लगाए गए हैं उनमें सच्चाई नहीं है. वे अपने वकील से सलाह लेंगे और फिर इसके लिए वे आरोप लगाने वालों पर डिफेमेशन का 100 करोड़ का केस करेंगे.
I strongly rubbish the false FIR filed against me in Aurangabad. I’m consulting my legal team, and would be taking actions as necessary pic.twitter.com/6XrembCP7T
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) January 22, 2020