Ravneet Singh Bittu Row: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दरअसल, ये एफआईआर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद दर्ज हुई है.  


पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान सिखों को लेकर एक बयान दिया था. राहुल गांधी के इसी बयान पर रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था. बयान पर काफी हंगामा मच गया और उनके खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने कई राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई है.


राहुल गांधी पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री को नहीं है कोई पछतावा!


इस मामले पर जब न्यूज एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से पूछा कि क्या उन्हें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए अपने बयान पर पछतावा है तो केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "मुझे क्यों पछतावा होना चाहिए? इतना ही नहीं, रवनीत बिट्टू ने कहा,'मैं ये बात (राहुल को आतंकी) संसद में भी बोलूंगा. उन्होंने कहा,' पंजाब में हमने अपनी कई पीढ़ियां खो दी हैं. गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया. मेरा दर्द एक सिख के तौर पर है.


 






खरगे साहब को माफी मांगनी चाहिए- रवनीत सिंह बिट्टू 


इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा,' मैं मंत्री बाद में हूं, पहले सिख हूं. अगर, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू जोकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हैं तो आप क्या कहेंगे? जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे तो उन्होंने कहा, "खरगे साहब को माफी मांगनी चाहिए. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि राहुल गांधी ने भाषण में जो भी कहा, क्या उन्हें लगता है कि सिखों को अनुमति नहीं है.


बंगलुरू में कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई FIR


कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (गलत सूचना के आधार पर बयान देना या अफवाह फैलाना), 192 (दंगे कराने के मकसद से भडकाऊ बयान देना), 196 (दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने) के तहत बंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ें: कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ' 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ'