नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के भूतल पर एक ऑपरेशन थियेटर के निकट रविवार को आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, ऑपरेशन थिएटर के सभी मरीजों को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.


मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि शाम छह बजकर 13 मिनट पर इस घटना के बारे में एक कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि एम्स ट्रॉमा सेंटर के भूतल पर आग लगी और आग बुझाने का काम जारी है.

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मरीजों को अन्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया है और अन्यों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया. उन्होंने बताया कि इमारत में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस ज्वाईन करने पर झूठ बोल रही हैं सपना चौधरी? ABP न्यूज़ के पास है कांग्रेस सदस्यता की पर्ची

AAP से गठबंधन पर कल फैसला लेंगे राहुल गांधी, जातीय समीकरणों ने उलझाया आप-कांग्रेस गठजोड़ का पेंच

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, सीपीआई ने किया एलान

Filmfare Awards : आलिया बेस्ट एक्ट्रेस तो रणबीर बने बेस्ट एक्टर, एक क्लिक में देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट

वीडियो देखें-