भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर में राजभवन के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक पेट्रोल पंप पर बुधवार को भीषण आग लग गई जिसमें आठ लोग झुलस गए.
कैपिटल अस्पताल के निदेशक एलडी साहू ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि शेष घायलों का इलाज उनके अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आयुक्त एसएस सारंगी ने बताया, " हमारी प्राथमिकता आग को पेट्रोल और डीजल से भरे दो अन्य टैंकों तक पहुंचने से रोकने की है."
सांरगी ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.