Narela Fire In Factory: राजधानी दिल्ली के लोगों की आंखों के सामने से अभी मुंडका इलाके में लगी आग की तस्वीरें ओझल भी नहीं हो पाई थी कि नरेला इलाके में भी एक हादसा हुआ. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लगी. फिलहाल दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. 


बताया गया है कि शनिवार रात करीब 9 बजे के आसपास लगी. इस फैक्ट्री में प्लास्टिक दाना बनाने का काम होता है. आग इमारत के निचले हिस्से में लगी थी. शुरुआती दौर में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी. लेकिन आग का विकराल रूप देखते हुए जल्द ही और गाड़ियां भी भेजी गई. एक के बाद एक दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गई जो आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. 


कोई जानी नुकसान की खबर नहीं
वहीं मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस भी मौजूद है. गनीमत की बात ये है कि अभी तक इस हादसे में किसी भी जानी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. फिलहाल आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है. वहीं आग बुझने के बाद ही नुकसान का पता चलेगा. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है. आग बुझाने में अभी कई घंटों का वक्त लग सकता है. जिसके बाद इस बात की भी जांच की जाएगी कि जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमें फायर सेफ्टी नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं. 


मुंडका में भी लगी थी भीषण आग
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को दिल्ली के मुंडका में भी एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से झुलसकर 27 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद करीब 29 लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं 12 लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. FIR आईपीसी की धारा 304/ 308/ 120b/34 के तहत दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस ने इस असेंबलिंग यूनिट/मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के दो मालिकों हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें-


मुंडका अग्निकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा गिरफ्तार


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिला 7-8 फीट का ढेर, हिंदू पक्ष का दावा- दीवार पर कुछ आकृतियां दिखाई दीं