गुजरात: वडोदरा में अस्पताल के कोविड और इमरजेंसी वार्ड में लगी आग
गुजरात के वडोदरा में एक अस्पताल के कोविड और इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई है.
नई दिल्ली: गुजरात के वडोदरा में Sayajirao General Hospital (एसएसजी अस्पताल) के कोविड और इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने बताया कि इस अस्पताल में कोविड-19 के लगभग 300 रोगियों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि 35 रोगियों को बाहर निकाल लिया गया. कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया है.
Gujarat: Fire breaks out at COVID and emergency ward of Sir Sayajirao General Hospital in Vadodara. More details awaited. pic.twitter.com/vZPmYEKOcc
— ANI (@ANI) September 8, 2020
पटेल ने कहा, ''छह मंजिला एसएसजी अस्पताल के पहले तल पर एक आईसीयू में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.'' उन्होंने कहा, ''यह मामूली आग थी, जिसे काबू में कर लिया गया है. प्रभावित वार्ड से 15 और नजदीकी वार्ड से 20 रोगियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था.''